Raipur News – सड़क किनारे अवैध पार्किंग समाप्त होगी, पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग की सौगात

रायपुर – मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना का भूमिपूजन मेयर ने नागरिको को राजधानी शहर में एक और शानदार सौगात नगर निगम क्षेत्र में दी। महालक्ष्मी कपडा मार्केट पंडरी में 24 कारो की पार्किंग हेतु संरचना का स्थापना कार्य 70 लाख रू. की स्वीकृत लागत से किया जायेगा। वहीं नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट एनएनटी परियोजना के अंतर्गत महालक्ष्मी मार्केट पंडरी में 61 लाख रू. की स्वीकृत लागत से ऑफ स्ट्रीट पार्किंग, एनएमटी हेतु पक्के क्षेत्र का निर्माण रोक मार्किंग व ट्रैफिक साइनेज का कार्य किया जायेगा।

महिला पटवारी की शिकायत पर FIR दर्ज, शिक्षक फरार

जानकारी दी गई कि महालक्ष्मी कपडा मार्केट पंडरी में मैकेनाइज्ड पार्किंग और नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट परियोजना के क्रियान्वयन से जहां भीड़ भाड़ में कमी आयेगी वहीं सड़क किनारे अवैध पार्किंग समाप्त होगी और यातायात सुगम और व्यवस्थित होगा। इससे सायकल और पैदल चलने वालो को प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement

छत्तीसगढ़ में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत – LIVE वीडियो वायरल

बाजार क्षेत्र की कार्यक्षमता में वृद्धि हो सकेगी और नागरिको की दुकानो तक बेहत्तर पहुंच हो सकेगी। सुरक्षा व्यवस्था सुधरेगी पैदल यात्रियो विशेषकर वरिष्ठ नागरिको, महिलाओं, बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। संगठित संरचनाएं और सौंदर्ययुक्त विकास की दिशा में परियोजनाओ का कियान्वयन सार्थक पहल सिद्ध हो सकेगा। उक्त परियोजनाएं ना सिर्फ एक बाजार के क्षेत्र की भौतिक समस्याओ का समाधान करेंगी बल्कि राजधानी शहर रायपुर को स्मार्ट सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अपना योगदान दे सकेंगी।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं महापौर मीनल चौबे ने अधिकारियों को भूमिपूजन स्थल पर शीघ्र परियोजना कियान्वयन कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया एवं परियोजना का कियान्वयन जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु सतत मॉनिटरिंग कर गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement