इंग्लैंड में 17 साल के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 4 ओवर में ही आधी टीम को भेजा पवेलियन

इंग्लैंड में इस समय जमकर क्रिकेट खेला जा रहा है। एक तरफ जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ T20 ब्लॉस्ट का भी आयोजन हो रहा है। ऐसे में इंग्लैंड से हर दिन कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ रही है। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट का 23 जुलाई से आगाज होना है। इस बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम से एक बड़ी खबर आई है।

चेहरे-हाथ को जलाया, पत्नी को कई दिन तक बंधक बनाकर रखा था, पति गिरफ्तार

दरअसल, T20 ब्लॉस्ट में 18 जुलाई को खेले गए एक मुकाबले में 17 साल के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। नॉटिंघमशायर और लंकाशायर के बीच खेले गए मुकाबले में यह कमाल देखने को मिला, जहां इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान अहमद ने हैट्रिक लेते हुए सनसनी मचा दी। इस तरह वह T20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले नॉटिंघमशायर के पहले गेंदबाज बन गए। बता दें, फरहान इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में उभरते गेंदबाज हैं। उन्होंने 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 38 विकेट झटके हैं जबकि 6 T20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। ये उनके करियर का पहला T20 ब्लॉस्ट सीजन है।

Advertisement

नेता जी के बेटे ने नेशनल हाइवे किया जाम: नई कारों के साथ कराया सड़क पर फोटोशूट, वीडियो वायरल होने पर किया इंस्टाग्राम ID डिलीट

फरहान अहमद ने गेंद से किया कमाल

फरहान अहमद ने न केवल हैट्रिक ली बल्कि लंकाशायर की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने महज 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत नॉटिंघमशायर की टीम लंकाशायर को 126 रन पर समेटने में कामयाब रही। फरहान ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं, मैथ्यू मोंटगोमरी और लियाम पैटरसन-व्हाइट ने 2-2 विकेट चटकाए। लंकाशायर को 126 रन ढेर करने के बाद नॉटिंघमशायर की टीम का आगाज बेहद खराब रहा। टीम ने 3 ओवर में 14 रन के भीतर ही 4 बल्लेबाज खो दिए थे। हालांकि, इसके बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम मूर्स ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा, जिसके दम पर नॉटिंघमशायर ने 127 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कर लिया।

टॉम मूर्स ने बनाए सबसे ज्यादा रन

टॉम मूर्स ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 75 रन ठोके। टॉम मूर्स भले ही नाबाद नहीं लौटे लेकिन उनकी इस पारी से नॉटिंघमशायर की जीत का रास्ता साफ हो गया। डैनियल सैम्स ने 9 गेंदों पर ताबड़तोड़ 17 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। लंकाशायर की ओर से गेंदबाजी में ल्यूक वुड और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, ल्यूक वेल्स के हाथ एक सफलता लगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement