IND W vs PAK W 2025: हरमनप्रीत की फौज का जलवा, BJP बोली सिंदूर से सजी जीत

IND W vs PAK W 2025 नई दिल्ली| भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 5 अक्टूबर को एक बार फिर इतिहास रच दिया। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर अपनी लगातार 12वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में अपराजेय रिकॉर्ड बनाए रखा।

मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारतीय महिला शक्ति के आगे टिक नहीं सकी।

Gautam Gambhir : गंभीर-अगरकर का ‘गठबंधन’: क्या हेड कोच ने 2027 WC की राह से रोहित को हटाया?

Advertisement

मैच हाइलाइट्स:

  • भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए।

  • जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 42 वें ओवर में मात्र 168 रन पर ढेर हो गई।

  • हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

  • गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर और स्नेह राणा ने कहर बरपाया।

  • Deadly attack: खपरे से वार, गाली-गलौज और धमकी ,दशरमा रोड पर देर रात का खूनी विवाद
  • भारत बनाम पाकिस्तान (महिला वनडे) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

    • कुल मैच: 12

    • भारत की जीत: 12

    • पाकिस्तान की जीत: 0

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement