टैरिफ से नहीं डरेंगे भारत-चीन, झुके तो राजनीति खत्म: पुतिन

बीजिंग: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भारत और चीन के खिलाफ टैरिफ की धमकी देने पर सख्त चेतावनी दी है। पुतिन ने कहा है कि ट्रम्प को इन दोनों देशों को धमकाना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वे टैरिफ से डरने वाले नहीं हैं।

बच्चों के मामूली झगड़े से मचा बड़ा बवाल, 3 लोगों की हालत नाजुक

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि अमेरिका को यह समझना होगा कि दुनिया बदल चुकी है और अब औपनिवेशिक युग खत्म हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और चीन जैसी बड़ी और शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के साथ इस तरह से बात नहीं की जा सकती।

Advertisement

पुतिन ने ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि भारत और चीन टैरिफ के दबाव में झुकते हैं, तो उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। उनका नेतृत्व कमजोर नहीं है और उनका इतिहास कठिन रहा है, जिसमें उपनिवेशवाद और संप्रभुता पर हमले भी शामिल हैं।”

पुतिन ने यह भी कहा कि अमेरिकी टैरिफ का मकसद इन देशों के नेतृत्व को कमजोर करना है। उन्होंने भारत और चीन की अर्थव्यवस्थाओं को ‘जॉइंट इकोनॉमी’ बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि एक बहुध्रुवीय दुनिया में सभी को सम्मान मिलना चाहिए।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रम्प ने भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। पुतिन का यह रुख भारत और चीन के लिए एक मजबूत समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement