भारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’

नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में आतंक पर प्रहार करते हुए भारत की तरफ से ऑपेरशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद सैन्य टकराव को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी थी जो अभी कायम रहेगी। भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच पिछले सप्ताह सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति बनी थी। इसे लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कह दिया है कि सीजफायर की कोई ‘समाप्ति तिथि’ नहीं है, अगर सीजफायर का उल्लंघन हुआ तो मुश्किल होगी। भारतीय सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।

CG Crime News : फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रायपुर की महिला से रेप, रायगढ़ का युवक गिरफ्तार

12 मई को किया गया था सीजफायर का ऐलान

Advertisement

भारतीय सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जब मीडिया में खबरें चलीं कि दोनों सेनाओं के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति आज शाम समाप्त हो रही है और 18 को दोनों देशों के महानिदेशकों के बीच वार्ता होगी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने 12 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जताई थी। यह सहमति मुख्य रूप से दो दिनों के लिए तब बनी थी, जब दोनों देशों के डीजीएमओ ने 10 मई को हॉटलाइन पर बातचीत की थी।

सीजफायर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है

भारतीय सेना ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जहां तक ​​12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में लिए गए निर्णय के अनुसार सीजफायर पर बनी सहमति का सवाल है, तो इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।’’ रविवार को कोई ‘‘डीजीएमओ वार्ता’ निर्धारित नहीं है, जैसा कि मीडिया में खबर दी गई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी थी। चार दिनों तक चले तनाव के दौरान दोनों देशों ने एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों को ड्रोन, मिसाइलों और लंबी दूरी के हथियारों से निशाना बनाया था, जिससे व्यापक युद्ध की आशंका पैदा हो गई थी और फिर दोनों देशों ने प्रभावी कदम उठाते हुए सीजफायर की घोषणा की थी।

CG : प्रदेश में आज फिर बदलेगा मौसम, कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना

हर मंगलवार को होती है डीजीएमओ की बातचीत

भारत तथा पाकिस्तान के बीच बनी सहमति के बाद बनी व्यवस्था के बीच हर मंगलवार को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन के जरिए बात होती है और यह एक स्थापित व्यवस्था है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार यानी 20 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अगले दौर की बातचीत हो सकती है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement