रायपुर। राजधानी रायपुर के माना एयरपोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि विमान में सवार एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जानकारी के अनुसार, मृतक यात्री ब्लड कैंसर से पीड़ित था और वर्धमान (पश्चिम बंगाल) से मुंबई इलाज के लिए जा रहा था।
Mohammed Shami ने किया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन न होने पर जताई नाराजगी
उड़ान के दौरान यात्री की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद पायलट ने तत्काल रायपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को माना एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
एयरलाइन सूत्रों के मुताबिक, मृतक यात्री लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था।