CG – इनोवा और बाइक एक्सीडेंट में चकनाचूर, 4 लोगों की मौत

रायपुर – बीती रात दो बड़े सड़क हादसे हो गए. महासमुंद के शेरगांव मे ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर मे 3 युवकों की मौत हो गई. वहीं बिलासपुर-रायपुर हाइवे में एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. महासमुंद जिले के शेरगांव निवासी दो सगे भाइयों समेत 3 युवक बीती रात बाइक (CG 06 GJ 9771) पर सवार होकर महासमुंद से शेरगांव जा रहे थे. इसी दौरान शेरगांव मोड़ पर गांव से ट्रैक्टर क्रमांक CG 05 AS 2617 अचानक सामने आई और दोनों आपस में टकरा गए. इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद तीनों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

रायपुर कोर्ट में आज फिर शराब कारोबारी विजय भाटिया को पेश किया गया

चकरभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चंदानी तीनों युवक संडे मनाने बिलासपुर गए थे. यहां देर रात तक पार्टी करने के बाद रात 2 से 3 बजे बीच वापस चकरभाठा लौट रहे थे. इसी बीच बिलासपुर-रायपुर हाइवे स्थित गुरुनानक ढाबा के पास में इनकी इनोवा (CG 10BK 2221) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसके अलावा वहां खड़ी अन्य गाड़िया भी चपेट में आ गई.

Advertisement

Covid-19 – देश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 4000 एक्टिव केस, 24 घंटे में 4 मौतें… जानें कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज?

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी, कि टक्कर के बाद कार 100 से 200 फीट तक गोल-गोल घूमती रही. इसके चलते गाड़ी के दरवाजे खुले और कार में सवार एक-एक कर बाहर हो गए. गाड़ी से बाहर गिर कर जैकी गेही डिवाइडर के पास लगे लोहे के एंगल में जा घुसा, जिससे उसके छाती, कंधा और सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. साथ ही वाहन चला रहे आकाश चांदनी और साथ में पीछे बैठे पंकज छाबड़ा को भी गंभीर चोटें आई है. वहीं ढाबे के बाहर खड़ी एक नई अर्टिगा कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई. कार से टकराने पर अर्टिगा के अंदर बैठे चालक को भी चोट आई और गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को उपचार के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement