इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, IAEA प्रमुख बोले ‘चिंताजनक हैं हालात’

Israel Attack Iran: गाजा में हमास से जारी जंग के बीच इजरायल ने आखिरकार वो कर ही दिया है जिसकी आशंका लगातार जताई जा रही थी। इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों के निशाना बनाते हुए हमला किया है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने भी शुक्रवार को पुष्टि की है कि इजराइली हमले में ईरान के नतांज स्थित यूरेनियम संवर्धन संयंत्र को निशाना बनाया गया है। इजरायली हमलों के चलते एक बार फिर पश्चिम एशिया जंग के मुहाने पर खड़ा नजर आ रहा है।

रचिन रवींद्र के ओवर में 22 साल के बल्लेबाज ने जड़े लगातार 4 छक्के, भारत से है खास कनेक्शन

रेडिएशन का है खतरा?

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी के हवाले से ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा गया, ‘‘ईरान में बेहद चिंताजनक स्थिति है और IAEA इस पर बारीकी से नजर रख रहा है। रेडिएशन के स्तर को लेकर एजेंसी ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। हम देश में अपने निरीक्षकों के साथ भी संपर्क में हैं।’’

Advertisement

क्या बोले  ईरान के सुप्रीम लीडर?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि ईरान पर हमला करने की इजरायल को कड़ी सजा मिलेगी। खामेनेई ने पुष्टि की है कि इजरायल के हमलों में ईरान के कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए हैं।

ब्रांड की बोरियों में बेचा जा रहा लोकल चावल, दो राइस मिलरों पर FIR की तैयारी

अमेरिका ने क्या कहा?

इजरायली हमलों के बाद ईरान की मिलिट्री भी तिलमिला गई है। ईरान मिलिट्री की ओर से कहा गया है, “याद रखना, यह हमने शुरू नहीं किया है।” ईरान पर इजरायली हमले के बाद अमेरिका की ओर से साफ कहा गया है कि इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय की ओर से भी बड़ी बात कही गई है। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिका इजरायल का मुख्य समर्थक देश है और इजरायल के दुस्साहस लिए जिम्मेदार होगा।

यह भी जानें

बता दें कि, हाल ही में अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया था कि ईरान परमाणु बम नहीं बना सकता है, अमेरिका ईरान को परमाणु बम नहीं बनाने देगा। इतना ही नहीं बीते दिनों अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इस बात की ओर इशारा भी किया था कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। फिलहाल, ईरान पर हमला हो चुका है।

 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement