‘उनके करियर का सबसे चीप गाना है’, कैटरीना कैफ के सॉन्ग शीला की जवानी को लेकर ये क्या बोल गईं फराह खान

बॉलीवुड की दिग्गज डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन गाने दिए हैं। सुपरहिट हीरोइन्स को अपने इशारों पर नचाने वाली कोरियोग्राफर फराह खान के गाने लोगों के दिलों में बसे हैं और इनके डांस आज भी पॉपुलर हैं। फराह खान ने ही कैटरीना कैफ को उस सुपरहिट गाने पर नचाया था जिसकी दीवानगी आज 15 साल बाद भी कायम है। इस गाने का नाम है ‘शीला की जवानी’ और इसे फिल्म ‘तीस मार खां’ में फिल्माया गया था। हालांकि हाल ही में फराह खान ने इस गाने को कैटराना कैफ के करियर का सबसे चीप गाना बताया है। 2010 में फराह खान की फिल्म तीस मार खां के रिलीज होने के बाद ‘शीला की जवानी’ गाने ने खूब धूम मचाई थी। कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए और खुद फराह द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने ने कई अवॉर्ड जीते। सुनिधि चौहान को कई अवॉर्ड शो में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जबकि फराह को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए प्रशंसा मिली। म्यूजिक कंपोजर विशाल-शेखर ने भी खूब तारीफें बटोरीं। आज भी अपनी बेहतरीन धुन की बदौलत, ‘शीला की जवानी’ कई इवेंट में डांस परफॉर्मेंस के लिए पसंदीदा विकल्प बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फराह खान का अब तक का सबसे ‘सस्ता’ गाना भी है?

GT vs MI: रोहित से लेकर सुदर्शन तक, इन रिकार्ड्स के लिए हमेशा याद रखा जाएगा IPL 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला

गाने को लेकर क्या बोलीं फराह खान?

अपने हालिया व्लॉग में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने अभिनेत्री मानसी पारेख के घर का दौरा किया। अपनी आने वाली फिल्म शुभचिंतक पर चर्चा करते हुए, मानसी ने बताया कि यह 5 करोड़ रुपये के छोटे बजट में बनी है। फिल्म के लुक से प्रभावित होकर फराह ने कहा, ‘यह इतने कम बजट में बनी फिल्म नहीं लगती। आज के समय में एक गाने का बजट आपकी पूरी फिल्म के बजट से भी ज्यादा होता है।’ फिर उन्होंने कहा, ‘जब कोई मुझसे कहता है कि उसने अपना गाना बहुत बड़े बजट में बनाया है, तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा मानना ​​है कि जितना कम बजट आपके पास होगा, आपकी सोच उतनी ही बेहतर होगी। मेरी जिंदगी का सबसे सस्ता गाना ‘शीला की जवानी’ है।’

Advertisement

केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा… भूस्खलन में छत्तीसगढ़ के युवक समेत 2 की हुई मौत, 4 घायल

सुनकर एक्ट्रेस भी रह गईं हैरान

फराह खान के बयान ने अभिनेता मानसी पारेख और स्वप्निल जोशी को हैरान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इसके लिए कोई सेट नहीं था। हमारे पास बस ये 10 डांसर थे। हमने पूरे गाने की शूटिंग सिर्फ साढ़े तीन दिन में पूरी कर ली। यह मेरा अब तक का सबसे सस्ता गाना है और मेरे करियर का सबसे बड़ा हिट गाना है। यह शीर्ष तीन-चार हिट में से एक है।’ कुछ महीने पहले अभिनेता राम चरण की फिल्म गेम चेंजर तब सुर्खियों में आई थी जब निर्माताओं ने बताया था कि उन्होंने इसके चार गानों के निर्माण पर लगभग 75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इन गानों में 1000 से अधिक डांसर शामिल थे। हालांकि फिल्म और गाने दोनों ही अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement