JCB Accident : नहर में समाई जेसीबी: चालक और साथी की तलाश में घंटों से चल रहा रेस्क्यू

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहर किनारे काम कर रही जेसीबी मशीन अचानक अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में जा गिरी।

मोबाइल और व्हाट्सएप चैट से सट्टा खिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, 35 लाख के दांव का खुलासा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चालक ने वाहन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रिवर्स लेते वक्त जेसीबी दोबारा पलट गई और नहर में समा गई। इस दौरान चालक और उसके साथ मौजूद युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। नगर सेना की रेस्क्यू टीम को बुलाकर लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement