Kangana Ranaut’s sharp statement: बोलीं- सच बोलने से मुझे कोई नहीं रोक सकता

नई दिल्ली। तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व प्रमुख केएस अलगिरी द्वारा अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को लेकर दिए गए बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। अलगिरी ने कहा था कि अगर कंगना दक्षिण भारत के किसी भी राज्य में आएं, तो उन्हें थप्पड़ मार देना चाहिए।

NTPC अधिकारी ने 16 लाख भुगतान के बदले मांगी रिश्वत, ACB-EOW ने रंगेहाथ पकड़ा

इस विवादित टिप्पणी पर कंगना रनौत ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मैं भारत में कहीं भी जा सकती हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता। जिन लोगों से मुझे नफरत मिलती है, वहीं मुझे लाखों लोगों का प्यार भी मिलता है।”

Advertisement

कंगना के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है। अलगिरी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं कंगना के समर्थकों ने इसे उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement