Kapil Sharma Cafe Firing नई दिल्ली | 16 अक्टूबर 2025| कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर एक बार फिर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी है। यह घटना पिछले चार महीनों में तीसरी बार हुई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों और प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। इस बार भी हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर खुले तौर पर ली है।
Korba Sports Competition :सिर पर लगी गंभीर चोट, घायल छात्र की हालत नाजुक
गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने माना हमला, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं, ने इस हमले का दावा करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में इसे एक “चेतावनी” बताया। हालांकि, पोस्ट में हमला करने के पीछे के कारणों का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। कनाडा पुलिस ने इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।
RJD’s Big Announcement : करिश्मा यादव को परसा से दिया चुनावी सिंबल
तीसरी बार बना कैप्स कैफे निशाना
पिछले चार महीनों में यह तीसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है:
-
पहला हमला: जुलाई 2025
-
दूसरा हमला: सितंबर 2025
-
तीसरा हमला: अब अक्टूबर में
हर बार अज्ञात नकाबपोश हमलावर कैफे के बाहर आकर गोलियां चलाते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। गनीमत यह रही कि अब तक किसी भी घटना में कोई जानहानि नहीं हुई है।