‘कमरे में कैद रखा, गलत दवा दीं’, फैसल ने भाई आमिर खान पर लगाए थे आरोप, अब परिवार ने जारी किया बयान, की ये अपील

आमिर खान इन दिनों अपने भाई फैसल खान अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फैसल खान ने हाल ही में अपने परिवार और सुपरस्टार भाई आमिर खान को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने आमिर पर कई आरोप लगाए। उनका कहना था कि आमिर ने उन्हें करीब 1 साल तक घर में कैद रखा, वह उन्हें पागलों की तरह ट्रीट करते थे। उनका कहना था कि वह पागल हैं। फैसल ने आरोप लगाया कि उन्हें गलत दवाएं दी जाती थीं और उनका पूरा कंट्रोल आमिर खान ने अपने हाथों में ले लिया था। अब फैसल खान के इस बयान पर आमिर खान के परिवार का स्टेटमेंट सामने आया है।

‘भारत के लिए खत्म होगा ICC ट्रॉफी का सूखा’, वर्ल्ड कप ट्रॉफी अनावरण के मौके पर कप्तान ने कह दी बड़ी बात

फैसल खान ने परिवार पर लगाए थे आरोप

आमिर खान के परिवार ने फैसल खान के आरोपों को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है और उनके आरोपों को दुखद बताया है। फैसल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में आमिर खान और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब फैसल के आरोपों पर आमिर खान के परिवार का कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब फैसल ने इस तरह से चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, इससे पहले भी वह ऐसा कर चुके हैं। आमिर खान के परिवार ने सामूहिक रूप से ये बयान जारी किया है और फैसल के आरोप को गलत बताया है।

Advertisement

आमिर खान के परिवार ने जारी किया सामुहिक बयान

परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया- “मीडिया से सहानुभूति का अनुरोध! फैसल द्वारा अपनी मां जीनत ताहिर हुसैन, अपनी बहन निखत हेगड़े और अपने भाई आमिर के बारे में जिस तरह से अपमानजनक और भ्रामक बातें की गई हैं, उससे हम व्यथित हैं। ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने घटनाओं को तोड़-मरोड़कर पेश किया है, इसलिए हमें अपना इरादा स्पष्ट करना और ये बताना जरूरी लगा कि हम परिवार के तौर पर एकजुट हैं। ये बताना जरूरी है कि फैसल से जुड़ा कोई भी फैसला कई डॉक्टरों से सलाह करने के बाद परिवार ने एकजुट होकर लिया है।’

CBSE का बड़ा फैसला: 9वीं कक्षा में होगा ‘Open Book Exam’ इन 7 पॉइन्ट में समझिए CBSE ने किए क्या-क्या बदलाव

मीडिया से अनुरोध

जारी बयान में आगे कहा गया है- ‘फैसल के संबंध में हर फैसला प्यार, करुणा और उसकी भावनात्मक व मानसिक भलाई के लिए समर्थन की इच्छा पर आधारित रहा है। इसी कारण से, हमने अपने परिवार के लिए इस दर्दनाक और कठिन दौर के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने से परहेज किया है। हम मीडिया से सहानुभूति रखने और निजी मामले को अफवाह, भड़काऊ और आहत करने वाली गॉसिप में बदलने से बचने का अनुरोध करते हैं। परिवार के सदस्य- रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान, पाब्लो खान।’

क्या बोले थे फैसल खान?

फैसल खान ने हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में आमिर खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें एक साल तक घर में कैद करके रखा था। फैसल के अनुसार, पूरा परिवार उन्हें पागल समझने लगा था और आमिर ने उनका मोबाइल भी ले लिया था, उनके कमरे के बाहर बॉडीगार्ड खड़े कर दिए थे, ताकि वह कहीं भी आ-जा ना सकें। हालांकि, कुछ समय बाद उनकी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन हुआ और उन्हें मानसिक रूप से फिट बताया गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement