Khadi Village Industries Schemes रायपुर | 30 सितम्बर 2025| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार सार्थक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने दो प्रमुख योजनाओं के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार और ग्रामीण उद्योगों को मजबूती देने की पहल की है। ये योजनाएं हैं — प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP)।
New development initiative in Farsabahar: विश्राम गृह निर्माण को मिली मंजूरी
ग्रामीण युवाओं को मिल रहा नया अवसर
इन योजनाओं के जरिए प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों को बैंक ऋण के साथ अनुदान की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में छोटे-मोटे उद्योगों की स्थापना कर स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करना है।
Mahtari Express : इमरजेंसी सेवा का दुरुपयोग! ‘महतारी एक्सप्रेस’ से महाराष्ट्र निर्मित शराब की तस्करी
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP)
यह योजना राज्य शासन द्वारा संचालित की जाती है और इसका संचालन ऑफलाइन मोड में किया जाता है। इसका उद्देश्य छोटे-छोटे व्यवसायों को वित्तीय सहायता देकर युवाओं को रोजगार प्रदाता बनाना है, रोजगार पाने वाला नहीं।