Kishtwar Encounter: इलाके में सुरक्षा बलों ने किया सर्च ऑपरेशन तेज

किश्तवाड़। जम्मू संभाग के केशवान इलाके में रविवार दोपहर को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई। यह घटना तब हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

तलाशी अभियान और सुरक्षा प्रबंध
गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़स्थल पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं और ड्रोन का इस्तेमाल कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

CG में मुस्लिम पंचायत सदस्य ने निभाया मानव धर्म, कैंसर से पीड़ित छत्तीसगढ़ी महिला का हिंदू रीति-रिवाजों से अंतिम संस्कार

Advertisement

ऊधमपुर में भी जारी है तलाशी अभियान
सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि ऊधमपुर के सियोजधार जंगल में भी तलाशी अभियान जारी है। शनिवार को इसी इलाके में मुठभेड़ के दौरान सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में पैनी निगरानी और सघन अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों की चेतावनी
सुरक्षा अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं और सुरक्षा बलों को अभियान में सहयोग करें। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तरह की सावधानी नहीं छोड़ी जाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement