लालू यादव का बड़ा फैसला, बेटे तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला; ‘रिलेशनशिप पोस्ट’ से मचा था बवाल

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी ने निकाल दिया है. तेज प्रताप उनके बड़े बेटे हैं. शनिवार को तेज प्रताप अपने निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे को लेकर चर्चाओं में थे. उनके फेसबुक पोस्ट पर अनुष्का यादव में यह लिखा गया था कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का 12 साल से एक दूसरे को जान रहे हैं. दोनों ने रिलेशनशिप में रहने की बात कही थी. हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था. अब आज लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे संघर्ष को कमजोर करता हैः लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकालने की घोषणा की. लालू प्रसाद यादव ने लिखा- निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है.

Advertisement

ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

तेजप्रताप से संबंध रखने वाले लोग स्वविवेक से निर्णय लेः लालू यादव

लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा कि अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं. परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद.

तेजस्वी ने कहा- राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग

तेज प्रताप के पोस्ट को लेकर मचे बवाल पर राजद नेता और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और उनकी पार्टी बिहार की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम कर रही है. अगर बात मेरे बड़े भाई की है तो राजनीतिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन अलग-अलग होते हैं. उन्हें अपने निजी फैसले लेने का पूरा हक है. वह स्वतंत्र हैं.

तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष ने इस बारे में अपनी भावना स्पष्ट कर दी है और जबसे उन्होंने ऐसा कहा है, वो उनकी व्यक्तिगत भावना है. हम लोगों ने इस तरह की बातों पर कोई सवाल नहीं उठाया. कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहा है, ये किसी से पूछकर नहीं करता. मुझे भी इस बारे में मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है.

तेज प्रताप के एक फेसबुक पोस्ट से मचा था बवाल

शनिवार को तेज प्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट से बड़ा बवाल मचा था. तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था. जिसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ नजर आ रहे थे. इस पोस्ट में लिखा गया था- मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 साल से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रात में तेज प्रताप यादव ने लिखा- मेरा फेसबुक हैक हुआ

हालांकि बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था. फिर रात में तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा-  मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरी तश्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तेज प्रताप और अनुष्का की तस्वीरें

लेकिन तब तक काफी देर हो चली थी. तेज प्रताप के साथ नजर आने वाली लड़की अनुष्का के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसमें एक तस्वीर ऐसी भी थी, जिसमें अनुष्का तेज प्रताप के साथ करवाचौथ मनाती नजर आ रही थी. तेज प्रताप के साथ सामने आई अनुष्का की कई तस्वीरों में दोनों की नजदीकी साफ नजर आ रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

तेज प्रताप की 2018 में हुई थी पूर्व सीएम की पोती से शादी

मालूम हो कि तेज प्रताप यादव पहले से शादी शुदा हैं. हालांकि उनवा वैवाहिक जीवन विवादों में घिरा रहा है. तेज प्रताप यादव की शादी मई 2018 में पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई है. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement