रायपुर कोर्ट में आज फिर शराब कारोबारी विजय भाटिया को पेश किया गया

रायपुर – छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में 1 दिन की न्यायिक रिमांड पर चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को आज रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। ACB जज अवकाश में होने के कारण छुट्टी भाटिया को दूसरे कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है।

Covid-19 – देश में तेजी से फैल रहा कोरोना, 4000 एक्टिव केस, 24 घंटे में 4 मौतें… जानें कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज?

गौरतलब है कि ACB-EOW ने कारोबारी भाटिया को दिल्ली कर रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। जहां कोर्ट ने सुनवाई के बाद 1 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।वही आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान EOW की विजय भाटिया की 7 दिन के रिमांड की मांग करेगी। बता की रविवार को EOW की टीम ने दुर्ग-भिलाई में भाटिया के कई ठिकानों पर छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान टीम के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है।

Advertisement

भारत से उलझना पड़ा भारी, बिना पानी फड़फड़ाने लगा PAK, 2 दिन में सूख गई चिनाब; अब कैसे करें फसलों की बुवाई?

शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद EOW ने कोर्ट में पेश किया। रविवार अवकाश होने के कारण स्पेशल कोर्ट बंद थी इसलिए भाटिया को रिमांड कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी विजय भाटिया को एक दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। रविवार को EOW के अधिकारी भिलाई नेहरू नगर स्थित भाटिया के घर पर सुबह 6 बजे 2 अलग अलग गाड़ियों में ACB-EOW के 7 अधिकारी पहुंचे। उन्होंने आते ही पूरे घर को चारों तरफ से देखा। इसके बाद घर में रह रहे लोगों से पूछताछ की।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement