शराब घोटाला: ED ने हाईकोर्ट को बताया- चैतन्य बघेल के खिलाफ हैं पुख्ता सबूत

बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी चैतन्य बघेल की जमानत याचिका पर सोमवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में लंबी बहस हुई। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि उनके पास ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो यह साबित करते हैं कि चैतन्य बघेल इस पूरे षड्यंत्र में शामिल थे।

मानसून का कहर: राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, कुल्लू में लैंडस्लाइड, अहमदाबाद में करंट से मौत

न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी की एकलपीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान, ईडी के वकील ने चैतन्य बघेल की जमानत का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने करीब एक घंटे तक चली सुनवाई में अदालत को बताया कि बघेल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं और अगर उन्हें जमानत दी जाती है तो वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

Advertisement

ईडी ने अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा कि चैतन्य बघेल के पास से कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद हुए हैं, जिनमें इस पूरे शराब घोटाले के लेन-देन और साजिश का ब्योरा है। ईडी ने यह भी बताया कि इस मामले में अभी कई और लोगों से पूछताछ होनी बाकी है, और अगर बघेल को जमानत मिलती है तो जांच प्रभावित हो सकती है।

दूसरी ओर, चैतन्य बघेल के वकील ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने तर्क दिया कि बघेल का इस घोटाले से कोई सीधा संबंध नहीं है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद, अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अदालत इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी कि चैतन्य बघेल को जमानत दी जाए या नहीं।

गौरतलब है कि चैतन्य बघेल को ईडी ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी का आरोप है कि बघेल इस घोटाले में शामिल एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिसके जरिए अवैध धन का लेन-देन हुआ था। इस मामले में कई अन्य लोगों से भी ईडी पूछताछ कर रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement