Liquor smuggling जशपुर, छत्तीसगढ़ | 08 अक्टूबर 2025 — जिले की कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से लगभग ₹25 लाख की अवैध शराब बरामद की गई। इस मामले में पंजाब निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
Chhattisgarh IFS Transfers : वन विभाग में हलचल, राज्य सरकार ने किए 15 IFS अधिकारियों के तबादले
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की और एक संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी सघन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर छिपाकर रखी गई बड़ी मात्रा में शराब पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ शराब तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ जारी, नेटवर्क की तलाश में पुलिस
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहाँ से लाई गई थी और इसे कहाँ-कहाँ पहुंचाया जाना था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है।