CG में बड़ा हादसा, ट्रक के साथ टक्कर होने से 10 बस यात्री घायल

बलरामपुर : बलरामपुर में यात्री बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई और एक महिला बस के नीचे दब गई। इतना ही नहीं इस हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

‘आतंकवादी इम्पोर्ट करते हैं…’, रणवीर अल्लाहबादिया ने दिखाए पाकिस्तान के 2 चेहरे, फिर हुए ट्रोल

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि, यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं बस पलटने से एक महिला बस के नीचे दब गई और 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को खूब भाए ‘जशप्योर’ के उत्पाद, CM साय बोले – PM मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को चरितार्थ कर रही हमारी सरकार

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं हादसे के बाद पुलिस की टीम वाहन को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था सुगम करने में जुटी हुई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement