Major accident in Indonesia : इमारत ढहने से मचा हड़कंप: 38 लोग मलबे में दबे

जकार्ता (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के सिदोअर्जो शहर में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में कम से कम एक छात्र की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आशंका है कि लगभग 65 छात्र अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

bike hit a pole: अमन जांगड़े की मौके पर मौत, दो दोस्त गंभीर घायल CCTV में कैद हुई दुर्घटना

यह दर्दनाक हादसा अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में सोमवार दोपहर उस समय हुआ जब छात्र इमारत के अंदर नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि इमारत का अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, और यह पुराना ढांचा दो अतिरिक्त मंजिलों का भार नहीं सह पाया, जिसके चलते यह ढह गई।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और रात भर राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। बचाव दल ने मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है ताकि उन्हें जीवित रखा जा सके। अब तक आठ घायल छात्रों को बाहर निकाला जा चुका है।

स्कूल परिसर में एक नोटिस बोर्ड पर 65 छात्रों के लापता होने की सूची लगाई गई है। अपने बच्चों का नाम देखकर कई माता-पिता बदहवास हो गए और घटनास्थल के पास अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआएं मांगते नजर आए। बचाव दल ने मलबे के नीचे कई और शव भी देखे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

जर्जर इमारत और अनधिकृत निर्माण को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement