केंद्र सरकार ने आयकर विभाग में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बने नवरतन सोनी, देखें लिस्ट…

रायपुर – केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने आयकर विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और मुख्य आयुक्तों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस फेरबदल के तहत आईआरएस अधिकारी नव रतन सोनी को मुख्य आयकर आयुक्त, एमपी और छत्तीसगढ़, रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल नव रतन सोनी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर भोपाल में कार्यरत हैं। यह आदेश 1 जून 2025 से प्रभाव में आएगा और अगले आदेश तक लागू रहेगा।

Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के लिए सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा दिन, पढ़ें 12 राशियों का हाल

जारी आदेश के अनुसार, जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। उसमें शामिल नाम इस प्रकार हैं-

Advertisement

नव रतन सोनी (Pr.CCIT, MP & Chhattisgarh, Bhopal)
नया प्रभार: मुख्य आयकर आयुक्त, रायपुर

अपर्णा करण (Pr.CCIT, UP(West) & Uttarakhand, Kanpur)
नया प्रभार: प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, यूपी (पूर्व), लखनऊ

अपर्णा अग्रवाल (CCIT-TDS, गुजरात, अहमदाबाद)
नया प्रभार: सीसीआईटी-2, गुजरात, अहमदाबाद

प्रीति जैन दास (CCIT-8, मुंबई)
नया प्रभार: सीसीआईटी-7, मुंबई

एस. नय्यर अली नजमी (CCIT, गुजरात, वडोदरा)
नया प्रभार: सीसीआईटी-1, गुजरात, अहमदाबाद

सिरिपुरापु पद्मजा (CCIT-3, तमिलनाडु और पुडुचेरी, चेन्नई)
नया प्रभार: सीसीआईटी-4, तमिलनाडु और पुडुचेरी, चेन्नई

छत्तीसगढ़ में दो सड़क हादसे, 6 की मौत, 8 घायल

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement