Masti Franchise : ‘मस्ती4’ से पहले तीनों दोस्तों (रितेश, विवेक, आफताब) ने बताई दिल की बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपनी बहुचर्चित एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘मस्ती’ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ‘मस्ती 4’ की तैयारियों के बीच विवेक ओबेरॉय ने स्वीकार किया कि एक समय ऐसा भी आया था जब उन्हें और उनके सह-कलाकारों (रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी) को इस तरह की एडल्ट कॉमेडी फिल्में करने पर शर्म आने लगी थी।

LPG Cylinder Price :1 अक्टूबर से बदल रही आपकी जेब की गणित: UPI पेमेंट से लेकर पेंशन तक, आम आदमी पर सीधा असर

एक मीडिया इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “पिछली ‘मस्ती’ (Great Grand Masti) को रिलीज़ हुए नौ साल हो चुके हैं। हम तीनों एक समय उस पड़ाव पर पहुंच गए थे, जहाँ हमें इस फिल्म से और इसमें हम जो कर रहे हैं, उससे शर्म आने लगी थी। हम आपस में पूछते थे कि ‘हमारी ये कोई उम्र है ये सब करने की?'”

Advertisement

‘मस्ती 4’ के सेट पर पुराना किस्सा किया साझा

अपनी आने वाली फिल्म ‘मस्ती 4’ के सेट पर एक दिलचस्प पल को याद करते हुए, विवेक ने बताया कि उन्होंने जानबूझ कर सबसे मज़ाक किया।

विवेक ने कहा, “हाल ही में मैंने ‘मस्ती 4’ के सेट पर जानबूझ कर सबकी चुटकी लेते हुए पूछा कि पहली ‘मस्ती’ 21 साल पहले आई थी। तब ‘मस्ती 4’ की हमारी अभिनेत्रियाँ क्या कर रही होंगी? तब तो वो शायद डायपर पहनने वाली उम्र में रही होंगी।”

एडल्ट कॉमेडी पर अभिनेता का रिएक्शन

विवेक ओबेरॉय को हिंदी सिनेमा में एक वर्सटाइल एक्टर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। अपनी उम्र के इस पड़ाव में भी इस एडल्ट कॉमेडी को जारी रखने पर उन्होंने कहा कि, दर्शकों के प्यार और उत्साह की वजह से ही वह यह फ्रेंचाइजी जारी रख रहे हैं।

रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की यह सफल तिकड़ी एक बार फिर ‘मस्ती 4’ में साथ नजर आने वाली है, जिसके टीज़र और प्रमोशन ने पहले से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement