Mermaid Syndrome : दुर्लभ घटना: जलपरी जैसे पैर वाला बच्चा जन्मा, छत्तीसगढ़ का पहला ज्ञात केस

धमतरी, छत्तीसगढ़। धमतरी जिला अस्पताल में गुरुवार को एक ऐसी दुर्लभ घटना हुई, जिसने डॉक्टरों और पूरे अस्पताल स्टाफ को आश्चर्यचकित कर दिया। एक 28 वर्षीय महिला ने ऐसे शिशु को जन्म दिया, जो बिल्कुल जलपरी (Mermaid) जैसा दिख रहा था।

balco plant accident: बालको में हादसा, मेंटेनेंस में लापरवाही का नतीजा?

क्या है यह दुर्लभ मामला?

जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रागिनी सिंह ठाकुर ने बताया कि यह शिशु ‘सायरनोमेलिया’ (Sirenomelia) नामक एक बेहद दुर्लभ जन्मजात विसंगति से ग्रस्त था, जिसे आम भाषा में ‘मरमेड सिंड्रोम’ कहा जाता है।

Advertisement

  • शारीरिक बनावट: नवजात शिशु के शरीर का ऊपरी हिस्सा (सिर, धड़) तो सामान्य था, लेकिन कमर से नीचे के दोनों पैर आपस में एक पूंछ की तरह जुड़े हुए थे। शिशु में जननांग और आंतरिक अंग भी अविकसित थे।
  • डॉक्टर हैरान: यह मामला इतना दुर्लभ है कि इसे देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए। डॉ. ठाकुर ने बताया कि यह स्थिति लाखों में से किसी एक बच्चे में देखने को मिलती है और यह छत्तीसगढ़ का संभवतः पहला ऐसा मामला है।

जन्म के कुछ घंटों बाद हुई मौत

अस्पताल स्टाफ ने बताया कि शिशु का वजन लगभग 800 ग्राम था। जन्म के बाद बच्चे को तुरंत गहन देखभाल और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया, लेकिन विसंगति की गंभीरता के कारण नवजात केवल 3 घंटे तक ही जीवित रह सका।

प्रशासनिक और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम अब इस दुर्लभ सिंड्रोम के कारणों की जांच कर रही है। इस हृदयविदारक घटना से माता-पिता और अस्पताल स्टाफ गहरे सदमे में हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement