बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर बिलासपुर आएंगे। वह इस विशेष अवसर पर स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृति स्मारिका के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा, हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले में जांच
यह भव्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ऑडिटोरियम, बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर मोहन भागवत अपने संबोधन में संगठन की गतिविधियों और सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाल सकते हैं।