मोनालिसा बनी हीरोइन, पहले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग हुई खत्म, सफेद लिबास में छाई महाकुंभ की वायरल गर्ल

महाकुंभ 2025 इस बार कई वजहों से सुर्खियों में रहा। 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के संन्यास लेने से लेकर अंबानी परिवार के संगम स्नान तक के साथ महाकुंभ की चर्चा होती रही। महाकुंभ 2025 ने कई लोगों की किस्मत भी बदल दी, जिनमें से एक वायरल गर्ल मोनालिसा भी हैं। मोनालिसा की कजरारी, कत्थई आंखों और सांवले रंग की खूब चर्चा हुई। एक वीडियो सामने आते ही महाकुंभ में माला बेचने आई साधारण सी लडकी मोनालिसा की रातों-रात किस्मत बदल गई और वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई। मोनालिसा को फिल्में भी ऑफर होने लगीं। महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से मशहूर मोनालिसा ने अब अपने पहले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

IPL 2025 में एक और रिप्लेसमेंट का ऐलान, KKR की टीम में मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री

मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो

महाकुंभ के दौरान अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हुईं मोनालिसा अब तक एक्टिंग क्लास ले रही थीं। डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें ट्रेन कर रहे थे। इस बीच बतौर एक्ट्रेस मोनालिसा ने फिल्म की तो नहीं, लेकिन अपने पहले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग जरूर शुरू कर दी है। मोनालिसा ने अपने को-स्टार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें वह सफेद लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके को-स्टार उत्कर्ष सिंह भी ऑल व्हाइट लुक में नजर आ रहे हैं।

Advertisement

जय महाकाल गाने की शूटिंग पूरी

मोनालिसा ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘जय महाकाल’ की पूरी टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्हें म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते देखा जा सकता है। वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा- ‘जय महाकाल गाने की शूटिंग पूरी हो गई है। रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस गाने को ढेर सारा प्यार दीजिएगा।’

चर्चा में वीडियो

सोशल मीडिया पर मोनालिसा के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है, कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और वायरल गर्ल को बधाई और शुभकामनाएं दीं। वहीं मोनालिसा ने कुछ और भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह खूबसूरत लोकेशन पर पोज देती नजर आ रही हैं।

CG BREAKING: ‘राहुल गांधी पीठ पीछे गड़बड़ करते हैं’…गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा आरोप

मोनालिसा के बारे में

महाकुंभ की वायरल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं मोनालिसा प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माला बेचने आई थीं। इसी दौरान अपनी कंजी आंखों और खूबसूरती के चलते वह रातों-रात सेंसेशन बन गईं। माला बेचते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। हर कोई उनकी कंजी आंखों को देखकर उनका दीवाना हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद उनसे मिलने इतने लोग पहुंचने लगे कि उन्हें महाकुंभ मेला छोड़कर अपने घर जाना पड़ा। इसी दौरान डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘द नेपाल डायरी’ के लिए साइन कर लिया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement