सुशासन तिहार में मुंगेली ने हासिल किया पहला स्थान, 1 लाख 29 हजार शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के साथ मारी बाजी…

मुंगेली : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है…जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासकीय योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम बन रहा है. 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में आयोजित यह अभियान पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसंवाद को बढ़ावा दे रहा है, जिसका उद्देश्य शासन को जन-केंद्रित बनाना, जन सरोकार, जन विश्वास को मजबूत करना और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का मूल्यांकन करना है.

सुशासन तिहार के पहले चरण में लोंगो से उनकी समस्याओं और मांगों के संबंध में 8 से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी, ऑनलाइन पोर्टल और शिविर के माध्यम से आवेदन एकत्र प्राप्त किये गए…सुशासन तिहार में तकरीबन 1 लाख 29 हजार आवेदन मिला जिसको दूसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत निराकरण के साथ समस्याओं के गुणवत्तायुक्त समाधान करने के मामले में मुंगेली जिला छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक हासिल किया है…इसमे सबसे ज्यादा 45 हजार आवेदन पीएम आवास के मिले है जिसमे से 40 हजार पात्र हितग्राहियों को सर्वे सूची में शामिल कर एक टोकन नम्बर जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं तीसरे चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविरों में मुख्यमंत्री, मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता से रूबरू हो रहे है..यह अभियान न केवल समस्याओं का समाधान कर रहा है,इस अभियान का उद्देश्य स्पष्ट और व्यापक हैं. जनता की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण, शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही स्थापित करना और जनता-शासन के बीच संवाद का सेतु बनाना.

सुशासन तिहार के सकारात्मक परिणाम समाज के हर वर्ग तक पहुंच रहा है यह अभियान न केवल व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान कर रहा है, बल्कि सामुदायिक विकास को भी गति दे रहा है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement