Nava Raipur Road Show: पीएम मोदी के स्वागत में 12 आकर्षक द्वार, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास का दर्शन

Nava Raipur Road Show रायपुर। छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष (25वीं वर्षगांठ) के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी जोरों पर है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी राज्योत्सव के दौरान नवा रायपुर में भव्य रोड शो करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा और यादगार राज्योत्सव बनने जा रहा है।

Health Education: प्रदेश के युवाओं के लिए नई राह, 9 नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति

साव ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत में रोड शो मार्ग पर 12 आकर्षक स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। इन द्वारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, लोक परंपरा और विकास योजनाओं की झलक प्रदर्शित की जाएगी। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

Advertisement

India-Pakistan War :भारतीय सेनाओं की अलर्ट मोड में तैनाती – देश भर में सेना और वायुसेना ने सुरक्षा तैयारियों को बढ़ा दिया

इस अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन 5 दिनों तक नवा रायपुर में किया जाएगा, जबकि सभी जिला मुख्यालयों में 3 दिवसीय राज्योत्सव मनाया जाएगा। राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को विशेष स्वरूप में मनाने की योजना है, जिसमें पिछले ढाई दशकों की विकास यात्रा, उपलब्धियों और जनकल्याण योजनाओं को विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जाएगा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement