Navi Mumbai Fire: फायर सेफ्टी पर सवाल: 10वीं मंजिल से शुरू हुई आग ने मचाया तांडव, 4 की गई जान

Navi Mumbai Fire नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सोमवार देर रात दिवाली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। वाशी के सेक्टर 14 में स्थित रहेजा रेजिडेंसी बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर लगी भीषण आग ने देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें 6 साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।

Country Made Pistol Arrested: सूबेदार सिंह यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग देर रात करीब 12:30 बजे 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी। आग की तेज लपटों और धुएं के कारण पूरी इमारत में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement

Flight of the Parrot controversy: पिंजरे से तोता उड़ते ही टूटा भाईचारे का रिश्ता

दमकल विभाग की आठ गाड़ियों और लगभग 40 कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

दुर्भाग्यवश, इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला, एक पुरुष, एक महिला और 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement