खात्मे की ओर नक्सलवाद : बीजापुर में सुरक्षाबल ने पांच नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल…

बीजापुर/नारायणपुर/सुकमा : शीर्ष माओवादी नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु को एक दिन पहले मार गिराने के बाद भी सुरक्षाबल का अभियान जारी है. गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडिया के जंगलों में जारी मुठभेड़ में डीआरजी ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. इस दौरान दो जवानों के घायल होने की खबर है. वहीं नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया है.

बता दें कि एक दिन पहले ही बुधवार को अबूझमाड़ के घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अब तक के सबसे बड़े अभियान में डीआरजी के जवानों ने माओवादी संगठन के महासचिव और शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजु के साथ कुल 27 नक्सलियों को मार गिराया था. इसके बाद भी सुरक्षाबल के जवानों ने बिना विराम लिए नक्सलियों के खात्मे में जुटे हुए हैं.

PM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, CM साय हुए शामिल

Advertisement

शहीद जवानों को दी जाएगी सलामी

अबूझमाड़ ऑपरेशन अभियान के दौरान कल 21 मई को शाम लगभग 7 बजे आईईडी की चपेट में आने से DRG बीजापुर के जवान रमेश हेमला शहीद हो गए. इससे पूर्व 21 मई को ही सुबह नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरचा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा का निवासी डीआरजी टीम के सदस्य खोटलूराम कोर्राम शहीद हो गए थे. दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर नारायपुर जिला मुख्यालय में लाया जा रहा है, जहां सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

Anti Naxal Operation: मारे गए नक्सलियों के शव को एयरलिफ्ट लिफ्ट कर लेजाया जा रहा जिला मुख्यालय, जवान मना रहे जीत का जश्न…

नक्सलियों का भी शव लाया जा रहा

इस बीच अबूझमाड़ के जंगलों में मारे गए 27 नक्सलियों के शव को लेकर मुठभेड़ स्थल से हेलिकॉप्टर निकल गया है. कुछ देर में हेलिकॉप्टर के नारायणपुर हैलीपेड में पहुंचने की उम्मीद है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement