Naxalite encounter नारायणपुर। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती अबूझमाड़ क्षेत्र में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को ढेर कर सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया था।
मौके पर सुरक्षा जवानों की सतर्कता बढ़ा दी गई है और इलाके में फायरिंग जारी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।