Non-standard medicines: एल्बेंडाजोल, पैरासिटामॉल और फंगल क्रीम पर सवाल; क्वालिटी रिपोर्ट में गिरा भरोसा

Non-standard medicines केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट ने दवा बाजार में हड़कंप मचा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में 112 दवाओं के सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल पाए गए हैं, जबकि एक दवा नकली (स्प्यूरियस) पाई गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह नकली दवा छत्तीसगढ़ में बेची जा रही थी।

Health Education: प्रदेश के युवाओं के लिए नई राह, 9 नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति

रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की कुल 10 दवाओं के सैंपल जांच में असफल रहे हैं। इनमें से 9 दवाएं “अमानक गुणवत्ता” (Not of Standard Quality – NSQ) की श्रेणी में आईं, जबकि एक दवा पूरी तरह नकली पाई गई।

Advertisement

Prostitution case: देह व्यापार में शामिल दो स्पा संचालक और चार ग्राहक गिरफ्तार

इन अमानक दवाओं में एल्बेंडाजोल टैबलेट, पैरासिटामॉल टैबलेट, और फंगल इंफेक्शन के इलाज में इस्तेमाल होने वाली क्रीम शामिल हैं।

CDSCO ने यह सैंपल देशभर से एकत्र किए थे और इन्हें विभिन्न सरकारी प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भेजा गया था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement