October 1 Chief Minister meeting: विभागों के खर्च पर सरकार सख्त, सीएम साय ने बुलाई सचिवों की आपात बैठक

October 1 Chief Minister meeting रायपुर | 27 सितंबर 2025| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 1 अक्टूबर को प्रदेश के सभी विभागों के सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में स्वीकृत पूंजीगत व्यय की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

CG News :कांग्रेस हाईकमान ने जिलों में उतारे पर्यवेक्षक, नए अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू

यह बैठक कई मायनों में खास होगी, क्योंकि नवनियुक्त मुख्य सचिव विकास शील के कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक बैठक होगी। बैठक का आयोजन प्रमुख सचिव सुबोध सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है।

Advertisement

Bijapur road accident: नवरात्र पर मातम पैदल दर्शन को जा रही छात्रा को हाइड्रा ने कुचला, दो घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ विभागों का पूंजीगत व्यय इस वित्तीय वर्ष में पिछले वर्ष की तुलना में कम रहा है, जबकि इस बार 18% अधिक पूंजीगत व्यय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में वित्तीय वर्ष की प्रथम छःमाही के समाप्त होने से पहले, सरकार शेष छःमाही में व्यय को गति देने की रणनीति पर काम करना चाहती है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement