package coordinator resignation: शिक्षा की सेवा करने वाले अब हो रहे मजबूर, कब सुनेगा शासन?

package coordinator resignation राजनांदगांव, 30 सितम्बर 2025 –जिले में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा भूचाल आया है। दशहरा अवकाश के दौरान गैर-शैक्षणिक कार्यों में जबरन ड्यूटी लगाए जाने से नाराज जिलेभर के संकुल शैक्षिक समन्वयकों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। समन्वयकों का कहना है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से नियुक्त किए गए हैं, न कि राजस्व या अन्य विभागीय कार्यों में लगाने के लिए।

PM Modi Statement : PM मोदी और ओवैसी के बयान से सीमांचल की सियासत में उबाल

गिरदावरी कार्य बना विवाद की जड़

राज्य शासन के निर्देश अनुसार 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक गिरदावरी खसरा का भौतिक सत्यापन किया जाना है। इसके लिए संकुल समन्वयकों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है, जबकि उनकी मूल जिम्मेदारी स्कूलों में अध्यापन कार्य का निरीक्षण, शिक्षकों को मार्गदर्शन देना और शिक्षा गुणवत्ता पर निगरानी रखना है।इस आदेश से नाराज होकर जिले के चारों ब्लॉकों – डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया और राजनांदगांव – के कुल 149 समन्वयकों ने अपने-अपने बीईओ कार्यालयों में इस्तीफा सौंपा।

Advertisement

Enforcement Directorate Raipur: शिकायत दर्ज, क्या ईडी की कार्रवाई में हुआ नियमों का उल्लंघन?

शिक्षा व्यवस्था पर पड़ेगा सीधा असर

समन्वयकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया और उन्हें केवल शैक्षिक कार्यों तक सीमित नहीं किया गया, तो जिले में शिक्षा गुणवत्ता अभियान ठप हो सकता है। स्कूलों में निरीक्षण और शिक्षकों को मिलने वाला मार्गदर्शन प्रभावित होगा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement