पाकिस्तानी सेना ने अपने ही देश के बच्चों पर कर दिया ड्रोन हमला, 4 की मौत; आर्मी चीफ मुनीर पर भड़के लोग

पाकिस्तानी की सेना भारत से मिली हार से बौखलाई हुई है। इसकी ताजा बौखलाहट के शिकार 4 पाकिस्तानी बच्चे बने हैं। बता दें कि पाक आर्मी ने अपने ही देश के बच्चों पर ड्रोन हमला कर दिया। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई। इससे लोग पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर से खफा हो गए हैं। बौखलाहट में पाक सेना अब अपने ही बच्चों को मार रही है। घटना खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान की बताई जा रही है, जहां पाकिस्तानी आर्मी के ड्रोन अटैक में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसमें बच्चे और महिलाओं समेत 38 लोग जख्मी हैं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन से टारगेट कर रिहायशी इलाकों में बम फेंके। देर रात जब बच्चे-महिलाएं नींद में थी, तब कायर पाकिस्तानी आर्मी ने हमला किया। इसमें मासूम बच्चे मारे गए। इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई इलाकों में आक्रोश फूट पड़ा है।

नहीं रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये जरूरी सदस्य, टीम हुई भावुक, इस बीमारी ने ली जान

Advertisement

अक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बच्चों के शवों को लेकर लोगों की भीड़ ने मीर अली कैंटोनमेंट के गेट को जाम कर दिया। वहीं पेशावर में छात्रों ने पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आसिम मुनीर के जवानों की कायराना हरकत पर लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। मासूम बच्चों को मारने को लेकर अब तक आसिम मुनीर की आर्मी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। पाकिस्तान सरकार भी खामोश है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जब मारे गए बच्चों पर सवाल पूछा गया तो वो दुम दबाकर बिना कुछ बोले भाग खड़े हुए।

दोकड़ा में उतरा CM विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर

पाकिस्तान में बच्चों की मौत पर बवाल

पाक सेना के ड्रोन से बच्चों की मौत होने पर पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पाकिस्तान के पत्रकार अब इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना के लिए पाकिस्तानी आर्मी का असली चेहरा बता रहे हैं। पहले यह सूचना फैलाई गई कि पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान के कुज़दार जिले में बुधवार को भीषण बम धमाका हुआ है। यह एक आत्मघाती हमला बताया गया। इसमें एक स्कूल बस को निशाना बनाये जाने की बात बताई गई।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement