Samudrik Shastra: इस तरह के पैर वाले लोगों को मेहनत के बल पर ही मिलती है कामयाबी, पैरों की बनावट से जानें व्यक्ति का स्वाभाव

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर के अंगों का उल्लेख किया गया है जिनके जरिए आपको इस व्यक्ति के व्यवहार और भविष्य के बारे में जानने में मदद मिलती है। किसी व्यक्ति के हाथ-पैर की बनावट व संरचना के माध्यम से उसके स्वभाव को जान सकते हैं। सामुद्रिक शास्त्र में आज हम बात करेंगे आपके पैरों की बनावट के बारे में। हाथों की तरह ही पैरों की बनावट भी व्यक्ति के स्वभाव, उसकी पसंद-नापसंद के बारे में बहुत सी बातें बताती है, इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आपके पैरों की बनावट आपके बारे में क्या कहती है।

छत्तीसगढ़ी गीतों में बढ़ती अश्लीलता के खिलाफ रायपुर में कलाकारों और युवाओं का विरोध प्रदर्शन

चौड़े पैर 

किसी व्यक्ति के चौड़े पैर इस बात का प्रमाण है कि आपका नाम उन लोगों की सूची में शामिल है जो बहुत मेहनत करते हैं और अपनी मेहनत के बल पर ही अपने जीवन में कामयाबी पाते हैं। ये लोग एक मिनट के लिए भी खाली बैठना पसंद नहीं करते। इन्हें ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते जो सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और काम के मामले में हमेशा पीछे हटते रहते हैं।

Advertisement

छोटे पैर 

छोटे पैर वाले लोगों को अच्छी-अच्छी वस्तुओं को खरीदने का बहुत शौक होता है। ये लोग ऐसी ढेर सारी चीज़ों को खरीद कर, इनका अपने पास संग्रह करके रखते हैं। इस बनावट के पैर वाले लोग दूसरों से अधिकतर दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इनकी इच्छा होती है कि दूसरे लोग इनके आगे-पीछे घूमें। इन्हें अपना अटेंशन दें, तब कहीं जाकर ये उन लोगों से संपर्क बनाते हैं और अपने आपको ओर ज्यादा

प्रभावी तरीके से पेश करते हैं।

उठाव वाले पैर 

जिन लोगों के पैर नीचे से समतल न होकर थोड़े से उठे हुए होते हैं या धनुष के आकार के होते हैं, सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसी बनावट के पैर वाले लोगों की बौद्धिक क्षमता काफी अच्छी होती है। ये स्वप्नशील होते हैं। इन लोगों को दिन में सपने देखने का शौक होता है, जिसे ये अपनी मेहनत के बल पर असलियत में भी बदलते हैं। इन्हें अपनी जिंदगी से ज्यादा कुछ की अपेक्षा नहीं होती। जितना इनके पास होता है, उसी में संतुष्ट रहना इन्हें अच्छे से आता है।

CG News : शहीद जवान को श्रद्धांजलि, माना कैंप रायपुर

सपाट पैर

जिन लोगों के पैरों के तलवे बिल्कुल सपाट होते हैं, वे लोग बहुत ही खुले दिल के होते हैं और स्वभाव से दयालु होते हैं। समाज की सेवा के लिए ये लोग हमेशा तत्पर रहते हैं, जिसके चलते सामाजिक कार्यों में इनकी सक्रियता या भागेदारी औरों की तुलना में अधिक होती है। समाज में इनकी गिनती सम्मानीय लोगों में होती है। इन लोगों को दूसरों की कम्पनी बेहद पसंद आती है। ये अपने आपको सपने देखने की पूरी छूट देते हैं क्योंकि ये लोग उन्हें पूरा करने की भी ताकत रखते हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement