नई दिल्ली। प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदल दी है। उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है। पीएम मोदी ने अपनी प्रोफाइल हर घर तिरंगा अभियान के तहत बदली है। उन्होंने एक्स पर इसके लिए एक पोस्ट भी लिखा है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही आइए हम सब मिलकर एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी यही आग्रह करता हूं कि आप भी मेरे साथ मिलकर हमारे तिरंगे का जश्न मनाएं। बता दें कि आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इस अभियान की शुरूआत खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी डीपी पर तिरंगा लगाकर की है।
इस अभियान के दौरान केंद्र सरकार ने राज्यों से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने और तिरंगे से लोगों को जोड़ने से जुड़ी गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में देश इस साल एक नया रिकार्ड बनाएगा। मालूम हो कि आजादी के महापर्व को विशेष बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 09 अगस्त से देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाने का ऐलान किया है। जो पंद्रह अगस्त तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पिछले दो वर्षों की तरह ही पूरे जोश और उत्साह के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने का शनिवार को आग्रह किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह बात कही और एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर, पिछले दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में सभी भारतवासी बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लेते रहे हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘भारत की आन, बान और शान के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज को आप लोग इस बार भी नौ अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर में बड़े सम्मान के साथ फहरायें।
Add a comment