विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर में पुलिस अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

रायपुर – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सराहनीय पहल के तहत पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाया गया। दिनांक 5 जून 2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, गंज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई कर्मियों ने सहभागिता कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।

ब्याज में पैसे देते फिर जबरन हथिया लेते थे जमीन, बदमाश दिव्यांश तोमर गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों ने निभाई अगुवाई
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा की गई। उन्होंने सबसे पहले पौधारोपण कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की और इसके बाद अन्य अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने भी इस पहल में भाग लिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (पुरानी बस्ती) राजेश देवांगन, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय तथा यूनिट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पर्यावरण सुरक्षा को लेकर दिया गया संदेश

Advertisement

वृक्षारोपण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि “पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है, और इसका संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। पुलिस विभाग न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाता है, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी पूरी संवेदनशीलता से निभा रहा है।” उन्होंने सभी उपस्थित जनों से आह्वान किया कि वे न केवल वृक्ष लगाएं, बल्कि उसकी देखरेख भी करें ताकि वह एक दिन बड़ा पेड़ बन सके और पर्यावरण को लाभ पहुंचा सके। इस अवसर पर परिसर में नीम, पीपल, अमरूद, गुलमोहर, अशोक जैसे पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पौधे लगाए गए। इन पौधों का चयन इस उद्देश्य से किया गया कि ये न केवल छाया प्रदान करें बल्कि वायु को शुद्ध करने में भी सहायक हों।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement