Quetta Suicide Bast : दहला बलूचिस्तान की राजधानी: क्वेटा में फिदायीन हमला, FC हेडक्वार्टर के पास ब्लास्ट

क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा एक बार फिर आत्मघाती विस्फोट से दहल उठी है। सोमवार को हुए इस भीषण हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Congress leader’s son commits suicide: लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, बिल्डर पुत्र की मौत से मचा हड़कंप

विस्फोट की घटना क्वेटा के ज़रघून रोड (Zarghoon Road) इलाके में हुई, जिसे पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय के पास बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में इसे आत्मघाती हमला (Suicide Attack) माना जा रहा है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।

Advertisement

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और शहर के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। फिलहाल, किसी भी आतंकवादी या अलगाववादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, बलूचिस्तान प्रांत में बलूच विद्रोही समूह और चरमपंथी संगठन अक्सर सुरक्षा बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते रहे हैं।

यह हमला पाकिस्तान के लिए एक बड़ी सुरक्षा चुनौती पेश करता है, खासकर ऐसे समय में जब देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement