आर प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल शतरंज में मैग्नस कार्लसन को दी मात, 39 चालों में मुकाबले को किया खत्म

लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम में भारत के युवा चेस ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा ने नॉर्वे के ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को चौथे राउंड में मात देते हुए सभी को चौंका जरूर दिया। आर प्रज्ञानंदा की ये उनके अभी तक के करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 39 चालों के अंदर ही इस मुकाबले को खत्म करने में कामयाबी हासिल की। मैग्नस कार्लसन को पिछले कुछ मैचों में भारतीय चेस प्लेयर्स के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें इससे पहले मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने भी उन्हें हराया था।

CG BREAKING: जमीन विवाद में महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, LIVE VIDEO आया सामने, आरोपी फरार

प्रज्ञानंदा जीत के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे

मैग्नस कार्लसन के खिलाफ चौथे राउंड में मिली जीत के साथ आर प्रज्ञानंदा 4.5 अंकों के साथ आठ खिलाड़ियों वाले व्हाइट ग्रुप में संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं। आर प्रज्ञानंदा का इस टूर्नामेंट में कार्लसन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह तीनों फॉर्मेट क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज को जीतने में सफल रहे। प्रज्ञानंदा ने चौथे राउंड में कार्लसन को 10 मिनट प्लस 10 सेकेंड के इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल के साथ मात दी। प्रज्ञानंद ने अधिकांश समय खेल पर नियंत्रण बनाए रखा और 93.9 फीसदी की शानदार सटीकता दर्ज की, जबकि कार्लसन को केवल 84.9 फीसदी के नियंत्रण के साथ काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

Advertisement

4 शादियां कर चुके सुपरस्टार की Ex वाइफ ने अधमरी हालत में शेयर किया वीडियो, बोलीं- मैं मर गई तो ये जिम्मेदार होगा

टूर्नामेंट में ड्रॉ से की थी प्रज्ञानंदा ने शुरुआत

प्रज्ञानंद ने टूर्नामेंट की शुरुआत नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ ड्रॉ खेलकर की थी। इसके बाद दूसरे राउंड में उनका सामना असाउबायेवा से हुआ था जिसमें वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। प्रज्ञानंदा ने यहां से अपनी लय को बरकरार रखते हुए तीसरे राउंड में काले मोहरों से खेलते हुए कीमर को मात दी। वहीं अब वह फिर चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने के साथ संयुक्त रूप से टॉप पोजीशन में पहुंच गए हैं। प्रज्ञानंदा ने कार्लसन के खिलाफ जीत के बाद दिए बयान में कहा कि वह क्लासिकल से ज्यादा फ्रीस्टाइल में खेलना अधिक पसंद करते हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement