मोबाइल और व्हाट्सएप चैट से सट्टा खिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार, 35 लाख के दांव का खुलासा

दुर्ग। वैशाली नगर पुलिस ने मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन और 6 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। मोबाइल की जांच में करीब 35 लाख रुपए के सट्टे के लेन-देन के सबूत मिले हैं।

जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास कुछ लोग “कल्याण” और “राजधानी” नामक गेम में अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर सट्टा खेल और खिला रहे हैं। टीम के पहुंचते ही कई लोग भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आजम अहमद (35), विकास शर्मा (38), कुलेश्वर साहू उर्फ कुल्लु (45) और सुरज वर्मा (62) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मिलकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। इनके साथ रूआबांधा निवासी धनसिंह देवांगन भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया।

Advertisement

भारत पर अमेरिका का 50% टैरिफ, वाणिज्य मंत्री बोले- ‘140 करोड़ की आबादी वाला देश हमारा मक्का क्यों नहीं खरीदता?’

पुलिस जांच में आरोपियों के मोबाइल फोन से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। व्हाट्सएप चैट में लगभग 35 लाख रुपए के सट्टा लेन-देन दर्ज मिले। जब्त सामान में एक कीपैड मोबाइल, तीन एंड्रॉइड मोबाइल और नगद 6 हजार रुपए शामिल हैं।

चारों आरोपियों को 14 सितंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी धनसिंह की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया और मोबाइल चैट के जरिए सक्रिय ऐसे नेटवर्क पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement