Raipur Attack : मंदिर के बाहर हुई हिंसक घटना, पीड़ित ने तुरंत थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में मंदिर के सामने एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया है।

IPS Y Puran Kumar Suicide Case : एसआइटी को लैपटॉप कब्जे में लेने का आदेश

जानकारी के अनुसार, भारत वर्मा निवासी देवार पारा सुभाष नगर, तेलीबांधा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर 2025 की रात उसका भाई हर्ष सिंह जन्मदिन मनाने के लिए जल विहार कॉलोनी की ओर जा रहा था। रात करीब 11:45 बजे, जब वह अपने दोस्तों के साथ उड़िया बस्ती जल विहार कॉलोनी के पास पहुंचा, तभी आरोपी तिलक बाघ, निवासी बीएसयूपी कॉलोनी मरीन ड्राइव, अपने अन्य साथियों के साथ वहां आया और विवाद करने लगा।

Advertisement

विवाद बढ़ने पर आरोपी ने हर्ष सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और टीम बनाकर तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है, जो वारदात के समय मौके पर मौजूद थे।

तेलीबांधा थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, जिसे देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस का बयान:
“आरोपी तिलक बाघ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है,” – तेलीबांधा थाना प्रभारी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement