रायपुर – राजधानी रायपुर में अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के चारों दिशाओं में स्थित स्पा सेंटरों पर एकसाथ दबिश दी। रविवार देर शाम हुई इस सरप्राइज कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। पुलिस को कई स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है, जिसके आधार पर कई सेंटर संचालकों को हिरासत में लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व सीएसपी (सिटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया, और प्रत्येक दिशा के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं।
कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई थी ताकि जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और महिला स्टाफ की पूछताछ संवेदनशील तरीके से की जा सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते कुछ महीनों से रायपुर शहर के विभिन्न इलाकों में चल रहे कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय रहवासियों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस से संपर्क कर इन सेंटरों में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी थी। शिकायतों के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए और छापेमारी की रणनीति तैयार की गई।