राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास सत्कार गली में बुधवार (11 जून) रात एक घर में संचालित केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में रखे लेबोरेट्री के ज्वलनशील केमिकल के डिब्बों में लगातार विस्फोट होते रहे, जिससे आग और भड़कती चली गई।
यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम का सारा सामान जलकर खाक हो गया और वहीं खड़ा एक ऑटो भी जल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF के जवानों को भी मौके पर बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि यह गोदाम एक घने रिहायशी इलाके में लंबे समय से संचालित हो रहा था। आसपास के होटल और लॉज में ठहरे लोग भी आग लगने के बाद तुरंत बाहर निकल आए। आग फैलने के खतरे को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई।