ओपन बॉडी बिल्डिंग में राजेश यादव का जलवा, मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब किया अपने नाम

दल्ली राजहरा – दल्ली राजहरा में आयोजित ओपन बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता में रायपुर जिले के राजेश यादव मि छ ग़ चुने गए भिलाई के मानस कामड़े मि मेन्स फिजिक चुने गए साथ में बस्तर टाइगर के नाम से फेमस खुशबू नाग 22 इंची बाय सैफ का भी बॉडी बिल्डिंग सभी छग के बॉडी बिल्डर को देखने मिला रायपुर जिले के दो बॉडी बिल्डर वासु साहू तीसरा स्थान और मेन्स फिजिक में आलोक शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

बस्तर में उभरेगी खेल प्रतिभा – सचिन तेंदुलकर करा रहे 50 गांवों में मैदान का निर्माण

छग बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव मानिक ताम्रकार ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग के मुख्य निर्णायक मानिक ताम्रकार रायपुर तामेश्वर बंजारे राजनांदगांव बालोद के बोधन राम थे दिनांक 14 जून को गाजियाबाद में मि इंडिया की खिताब जीतने के लिए छग से चयनित बॉडी बिल्डर में राजेश यादव आलोक शर्मा सन्नी साहू लीला राम नेताम कन्हैया लाल यादव परमानंद तांडी डोमेन्द्र साहू छगन साहू कुबेर यादव भरत मंडावी संजय ध्रुव प्रवीण जाधव कु अंशु कटियार विकलांग बॉडी बिल्डर अश्विन सोनवानी छग की टीम में शामिल है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सूरज ने ट्रंप से की अपील, मोदी से बात कर शिक्षक भर्ती कराएं

सभी बॉडी बिल्डर 13 जून को गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली और गाजियाबाद जाएंगे दल्ली राजहरा बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में संचालन शीतलेश पटेल और आभार प्रदर्शन हरिनाथ ने किया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement