RCB vs PBKS, IPL 2025 Final: अहमदाबाद की पिच आज क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, प्लेइंग इलेवन क्या होगी, जानें सबकुछ

आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबा और पंजाब किंग्स के बीच खिताब भिड़ंत होने वाला है. दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया है और फाइनल तक का सफर तय किया है. आज आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा, दोनों टीम अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. 18 साल से दोनों टीमें लीग में खेल रही है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब किंग्स दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है तो वहीं, आरसीबी चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है.

Operation Sindoor: भारत ने पाक में 20 नहीं, 28 ठिकानों को किया था ध्वस्त, पाकिस्तान के डोजियर में बड़ा खुलासा

आईपीएल में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हेड टू हेड 

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 36 मैच हुए हैं जिसमें 18 में आरसीबी और 18 में पंजाब किंग्स जीतने में सफल रही है. (RCB vs PBKS IPL 2025 final: Head-to-Head). इस सीजन दोनों टीमोें के बीच तीन मैच हुए हैं जिसमें आरसीबी ने दो मैच जीतने में सफल रही है. आखिरी बार  दोनों टीम क्वालीफायर एक में भिड़ी थी जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी थी.

Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट 

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल सतह होने की उम्मीद है. आईपीएल 2025 में यहां खेले गए आठ मैचों में से छह मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीते हैं, हालांकि पिछले मैच की तरह ही इस बार भी ओस पड़ने की संभावना है, जो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए फ़ायदेमंद होगी. टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाज़ी करना चाहिए.

अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा 

एक्‍यूवेदर के अनुसार, आज यानी मंगलवार को बारिश की संभावना 64 फीसदी बताई गई है. मैच के दौरान भी बादल छाए रहने की संभावना है.  न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्‍यूवेदर  के अनुसार बारिश शाम को हो सकती है. बारिश के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) संभावित प्लेइंग इलेवन 

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित प्लेइंग इलेवन 

प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

बारिश ने धोया खिताबी मैच, तो ऐसे होगा विजेता टीम का फैसला

क्या आईपीएल-2025 के फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ रखा गया है। अगर खेल किसी भी कारण से पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता टीम का फैसला किस तरह होगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश की आशंका जताई जा रही है। अगर बारिश फाइनल में दखल देती है, तो खेल के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय निर्धारित है. अगर बारिश दो घंटों से ज्यादा मैच का समय खराब करती है, तो कम से कम पांच-पांच ओवरों का खेल करवाने की कोशिश होगी. पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए ‘रिजर्व-डे’ का प्रावधान है.  अगर बारिश के चलते 3 जून को मैच शुरू नहीं हो पाता, तो 4 जून को इसे खेला जाएगा.

बारिश के कारण रद्द हुआ मैच को यह टीम बनेगी विजेता

अगर बारिश या किसी अन्य वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो लीग दौर के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा. पंजाब किंग्स ने 14 लीग मुकाबलों में नौ जीते थे और +0.372 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही थी.  टेबल में दूसरे नंबर पर रही आरसीबी ने भी इतने ही मैच जीते, लेकिन नेट रनरेट (+0.301) में वह पिछड़ गई.  आरसीबी की टीम क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से रौंद चुकी है। 29 मई को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में आरसीबी ने 10 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी.  यह मुकाबला गंवाने के बाद पंजाब के पास एक और मौका था। क्वालीफायर-2 में उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement