RCB की Victory Parade हुई कैंसिल, अब इस तरह से मनाया जाएगा IPL जीत का जश्न

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने फाइनल में पंजाब किंग्स ने 6 रनों से मात दी। RCB की इस जीत के बाद पहले ये खबर आई थी कि बेंगलुरु पहुंच कर टीम इस जीत का जश्न का विक्ट्री परेड के जरिए मनाएगी। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक चैंपियन टीम की विक्ट्री परेड कैंसिल कर दी गई है। अब इसका सेलिब्रेशन सिर्फ सम्मान समारोह के जरिए होगा।

छत्तीसगढ़ में शादी से लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना… मां-बेटे की जान गई, खुशियों का माहौल मातम में बदला

अब इस तरह से मनाया जाएगा IPL जीत का जश्न

दरअसल बेंगलुरु की पुलिस ने RCB की टीम को विक्ट्री परेड की इजाजत नहीं दी है। शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल बेंगलुरु की पुलिस ने RCB की टीम को विक्ट्री परेड की इजाजत नहीं दी है। बेंगलुरु की टीम दोहपर 1 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से सम्मान समारोह की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस सेरेमनी के लिए स्टेडियम में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी  जिनके पास Pass या टिकट होगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास पार्किंग की सुविधा कम है इस वजह से प्रशासन ने लोगों को मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

Advertisement

Crime News – मुंशी से रात के अंधेरे में लूटे 8.75 लाख रुपए, पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को दबोचा, बरामद की पूरी रकम…

RCB vs PBKS फाइनल मैच का हाल

IPL 2025 फाइनल मैच के बारें में बताएं तो पंजाब किंग्स ने यहां टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी के लिए कहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली 43 रनों के साथ टीम के लिए टॉप रन स्कोरर रहे। पंजाब की तरफ से काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी लेकिन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन दबाव में आते हुए दिखे। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 43 रन जोड़े। लेकिन जैसे ही कप्तान श्रेयस अय्यर आउट हुए तो पूरी टीम कॉन्फिडेंस खो बैठी। शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 61 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन जो टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement