RedNote ऐप बना चीन का नया हथियार: पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर है, इसी बीच चीन ने भारत के खिलाफ डिजिटल और साइकोलॉजिकल वार छेड़ दिया है। हाल ही में सामने आए एक खुफिया इनपुट के अनुसार, चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘RedNote ऐप’ पूर्वोत्तर भारत में एक साइकोलॉजिकल ऑपरेशन का हथियार बन चुका है। यह ऐप खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड और असम जैसे संवेदनशील राज्यों में तेजी से सक्रिय हुआ है।

बाहरी तौर पर सामान्य दिखने वाला यह ऐप देशविरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए नकली भारतीय खुफिया दस्तावेज़, विवादित नक्शे, डॉक्टर्ड वीडियो और झूठी खबरों का सहारा ले रहा है। इसका मकसद है देश के युवाओं के मन में भारत सरकार और सेना के प्रति अविश्वास पैदा करना।

रेडनोट ऐप पर इस प्रकार की सामग्रियां साझा की जा रही हैं, जिनमें “दिल्ली बहुत दूर है” जैसे नारे युवाओं को मुख्यधारा से तोड़ने की दिशा में प्रेरित करते हैं। यह ऐप यह भ्रामक विचार भी फैलाता है कि पूर्वोत्तर भारत को चीन के करीब होना चाहिए क्योंकि इससे क्षेत्र के विकास और स्थिरता को फायदा होगा।

Advertisement

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, रेडनोट ऐप का मुख्य उद्देश्य भारत के खिलाफ साइबर और सूचना युद्ध छेड़ना है। इसमें फर्जी RAW दस्तावेज, AI-जनरेटेड वीडियो, और पाकिस्तान के प्रचार एजेंडे से जुड़ी सामग्री को लगातार फैलाया जा रहा है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement