robber gang कोरबा, 1 अक्टूबर 2025| कोरबा पुलिस ने शहर में सक्रिय एक संगठित लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक नाबालिग सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन, बाइक और अन्य सामान बरामद किया है।
Union Cabinet : DA 55% से 58% हुआ: 1 करोड़ से ज्यादा Karmachari और Pensioners को फायदा
लूट की कई वारदातें कबूलीं
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सिलसिलेवार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया। इनमें से कुछ वारदातें काफी गंभीर थीं।
-
22 सितंबर को सुमेधा पुल पर अमित सिंह नामक युवक से लूट की गई थी। बदमाशों ने उसकी बाइक, मोबाइल और पैसे लूट लिए थे और उसे पुल से फेंकने की कोशिश भी की थी।
-
बलगी इलाके में एक युवती से लूट की घटना हुई थी।
-
एचपी पेट्रोल पंप, दर्री में कर्मचारी दिलबोध यादव से मारपीट कर नकदी छीनी गई थी।
- H-1B Visa :अमेरिका में वीजा पॉलिसी सख्त, भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स पर पड़ेगा असर