रूस ने यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों पर किया बड़ा हमला, 12 से ज्यादा मौतें; जेलेंस्की का कड़ा ट्वीट

रूस ने शुक्रवार और शनिवार की रात यूक्रेन के 30 से अधिक शहरों और गांवों पर भीषण हमला किया है। इस हमले में 12 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा करते हुए एक तीखा बयान जारी किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कार्रवाई की मांग की। जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, “हमारी आपातकालीन टीमें लगातार ज़मीन पर काम कर रही हैं, जहां ज़रूरत है वहां लोगों को राहत दी जा रही है। मैं उनके समर्पण के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

जेलेंस्की ने आगे लिखा रूसी हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रूस ने एक ही रात में लगभग 300 हमलावर ड्रोन से अटैक किया। इसमें अधिकांश ईरान निर्मित शहीद ड्रोन थे, जो यूक्रेनी क्षेत्र में भेजे गए। इसके साथ ही रूस ने करीब 70 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से भी विभिन्न शहरों पर हमला किया।

सोनाली बेंद्रे का वो को-स्टार, जिसने 31 की उम्र में ले ली थी अपनी जान, गर्लफ्रेंड हुई अरेस्ट, फिर…

Advertisement

रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से यूक्रेन के इन शहरों को बनाया निशाना

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार रूसी हमलों का मुख्य लक्ष्य यूक्रेन की राजधानी कीव समेत ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्सकी, टेरनोपिल, चेर्निहिव, सुमी, ओडेसा, पोल्टावा, नीपर, मायकोलाइव, खार्किव और चर्कासी क्षेत्र थे। अधिकांश हमले सीधे नागरिक इलाकों पर किए गए। कीव में विश्वविद्यालय के छात्रावासों को भी निशाना बनाया गया, जिससे छात्रों में दहशत फैल गई। साथ ही कई औद्योगिक इकाइयों और आवासीय इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा।

जेलेंस्की ने अमेरिका को भी कोसा

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “यह हमला जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाने की सोची-समझी रणनीति है। बच्चों सहित कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। यह आतंकवाद है। मेरी गहरी संवेदनाएँ।” जेलेंस्की ने इस हमले को रूस के खिलाफ नए और कठोर प्रतिबंधों के लिए पर्याप्त आधार बताया। उन्होंने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “दुनिया चाहे सप्ताहांत मना रही हो, लेकिन यूक्रेन में युद्ध जारी है। अमेरिका और अन्य देशों की चुप्पी पुतिन को और अधिक आक्रामक बना रही है।” उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि जब तक रूस के नेतृत्व पर वास्तविक और कठोर दबाव नहीं डाला जाएगा, तब तक यह क्रूरता नहीं रुकेगी।

IND vs ENG: टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी पहली बार करेंगे इंग्लैंड का दौरा, इनके पास डेब्यू का मौका

रूस को युद्ध खत्म करने के लिए करें मजबूर

जेलेंस्की ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप समेत शांति की चाह रखने वाले सभी देशों को अब अपने संकल्प को मज़बूत करना होगा। रूस की आर्थिक कमजोरियां सबको पता हैं — इन्हें निशाना बनाकर ही युद्ध को रोका जा सकता है।” अंत में जेलेंस्की ने दुनिया को चेतावनी दी कि अब समय आ गया है कि रूस पर ऐसा दबाव बनाया जाए कि पुतिन मिसाइल दागने की बजाय युद्ध खत्म करने के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएं। यूक्रेन में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और यह हमला उस बात का संकेत है कि युद्ध जल्द खत्म होने की संभावना फिलहाल दूर दिख रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement